Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर: मेडिकल कर्मचारियों ने उठाई ग्रेड पे में संशोधन की मांग...

बीकानेर: मेडिकल कर्मचारियों ने उठाई ग्रेड पे में संशोधन की मांग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ(चिकित्सा शिक्षा) व अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने अपनी मंगों को लेकर काली पट्टी बांधकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।

इसके जरिए ग्रेड पे 4200, जाोखिम भत्ता और मैस एलाउंस में संशोधन किया जाए, पदनाम परिवर्तन करने, नई लेब टैक्नीशियन भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू किया जाए,

कोविड-19में राज्य सरकार की ओर से घोषित प्रोत्साहन राशि 2500रुपए व आरटीपीसीआर एन्ट्री के लिए निर्धारित 500 रुपए में भुगतान कराया जाए, मेडिकल कॉलेजों में पूर्व के पदों को यथावत रखते हुए नई जारी कैडर स्ट्रेथ के ३३ पदों को आईएफएमएस में अपलोड करने सहित मांगे रखी गई।

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष सुधीर सेतिया,अजय किराड़ू, विधि सलाहकार कैलाश आचार्य,सुभाष जोशी, पवन भाटी, प्रदेश प्रतिनिधि बजरंग, वीरेन्द्र ङ्क्षसह राठौड़, मोहन व्यास, इदरीश अहमद आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular