Monday, April 21, 2025
Hometrendingखेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता राज्य कार्मिकों को मिलेगा स्पेशल इन्क्रीमेंट

खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता राज्य कार्मिकों को मिलेगा स्पेशल इन्क्रीमेंट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य कार्मिकों को स्पेशल इन्क्रीमेंट वैयक्तिक वेतन के रूप में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे कार्मिकों को खेलों में प्रोत्साहन मिलेगा।

प्रस्‍ताव के अनुसार, दिनांक 1 अप्रेल, 2023 एवं इसके बाद पात्र कार्मिकों को स्पेशल इन्क्रीमेंट के लिए खेल आयोजन के पूर्णता की दिनांक से 6 माह की अवधि में आवेदन करना होगा। कार्मिकों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने (पदक जीतने) पर क्रमशः 1 एवं 2 स्पेशल इन्क्रीमेंट वैयक्तिक वेतन के रूप में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर पर दिए जाएंगे। कार्मिक को पूरे सेवाकाल में अधिकतम 5 स्पेशल इन्क्रीमेंट ही मिलेंगे। स्पेशल इन्क्रीमेंट का लाभ खेल प्रतियोगिता की समाप्ति वाले माह के अगले माह की प्रथम दिनांक से देय होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular