बीकानेर abhayindia.com महापौर व निगम आयुक्त के बीच चल रहे विवाद के बीच के नगर निगम में आमजन से जुड़े कई काम नहीं हो रहे।
इसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल महापौर को ज्ञापन देने पहुंचा, लेकिन महापौर सीट पर नहीं मिलने के कारण ज्ञापन को गेट के बाहर चस्पा कर वहीं धरने पर बैठ गए। इस मौके पर पार्षद अंजना खत्री ने कहा कि महापौर व निगम आयुक्त के बीच चल रहे विवाद के चलते आमजन का कोई काम नहीं रहा है, उनकी परेशानियां बढ रही है।
उन्होंने कहा कि महापौर को लड़ाई-झगड़े के अलावा और कुछ नहीं आता है, वे अपनी हठधर्मिता अपनाए हुए है। उन्होंने बताया कि बीकानेर की जनता शांत है उनको ये लड़ाई-झगड़ा नहीं बल्कि काम चाहिए। उन्होंने कहा कि महापौर जनता की प्रतिनिधि है, ऐसे में उन्हें सबको साथ लेकर चलना चाहिए।