बीकानेर Abhayindia.com आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शुक्रवार को स्कूल, ब्लॉक और जिला स्तर पर देशभक्ति गीतों के सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनकी तैयारियों को गुरुवार को अंतिम रूप दिया गया। मुख्य कार्यक्रम डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में प्रातः 9.30 बजे से होगा, जहां कृषि एवं पशुपालन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में दस हजार बच्चे देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत छह गीतों का सामूहिक गायन करेंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 10.13 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। प्रातः 10.20 से 10.36 बजे तक देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत वंदेमातरम्, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि जिले के समस्त सरकारी और निजी स्कूलों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित टाइमटेबल के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों को विभिन्न स्कूलों से डॉ. करणीसिंह स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। इनके रूट निर्धारित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रातः 9.30 बजे तक सभी बच्चों को स्टेडियम में निर्धारित स्थान पर बैठा दिया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री 13 को श्रीकोलायत आएंगे
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी 13 अगस्त को प्रातः 11ः30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 4 बजे श्रीकोलायत पहुंचेंगे तथा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाली गौरव पद यात्रा में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे।