जयपुर abhayindia.com महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार फिर मारवाड़ियों ने अपनी धाक साबित कर दी है। पाली के पूर्व सांसद व गुवाहटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे स्व. गुमानमल लोढ़ा के पुत्र मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से लगातार चौथी बार विधायक बने हैं। खास बात यह है कि इन्होंने कांग्रेस के जिस प्रत्याशी को शिकस्त दी वह भी मारवाड़ से ही हैं। लोढ़ा ने जालोर के भालणी निवासी हीरा देवासी को 75.87 प्रतिशत वोटों के अंतर से हराया। लोढ़ा को 93 हजार 538 वोट, जबकि देवासी को महज 21 हजार 666 वोट ही मिले। उनके सहित लोढ़ा के खिलाफ खड़े सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
इसी क्रम में पूर्व सांसद मीठालाल जैन की बहू गीता-भरत जैन ने मीरा-भायंदर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वे बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरी। वे वहां की मेयर भी रह चुकी हैं। उन्होंने त्रिकोणीय मुकाबले में वहां से दो बार के विधायक देसूरी के नरेंद्र मेहता को हराया।
निर्दलीयों के समर्थन से हरियाणा में ऐसे बनेगी खट्टर सरकार…
आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार मारवाड़ी समाज से कुल 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इनमें से 5 जीतने में सफल रहे, वहीं कांग्रेस ने एक ही मारवाड़ी प्रत्याशी पर भरोसा जताया, लेकिन वह भी हार गए।
विधायक, सीट, पार्टी
मंगल प्रभात लोढ़ा, मालाबार हिल्स, भाजपा
गीता-भरत जैन, मीरा-भायंद, निर्दलीय
जयकुमार रावल, सिंधखेड, भाजपा
गोरधन शर्मा, अकोला, भाजपा
प्रशांत बंब, गंगापुर, भाजपा
डॉ. राजेंद्र पटनी, करंजा, भाजपा