Friday, May 17, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में बसपा नेताओं को गधे पर बैठाकर बदसलूकी करने के मामले...

राजस्‍थान में बसपा नेताओं को गधे पर बैठाकर बदसलूकी करने के मामले में 7 गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश की राजधानी जयपुर में तीन दिन पहले बसपा नेताओं के चेहरे पर कालिख पोतकर उन्‍हें गधे पर बैठाकर बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम के साथ बदसलूकी करने का आरोप है।

इन आरोपियों के खिलाफ बसपा राजस्थान के अध्यक्ष सुमरत सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को निसार खान, बाबूलाल, दीपक कुमार, राहुल, पूरन परनामी, नीरज और विजेन्द्र को विभिन्न धाराओ के तहत पकड़ा गया है।

आपको बता दें कि प्रदेश में बसपा के कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से किस हद तक नाराज हैं, इसका नजारा बीते मंगलवार को जयपुर में उस समय देखने को मिला, जब उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और प्रदेश प्रभारी से बदसलूकी की। टिकट बेचने के आरोप लगा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह दोनों नेताओं को दफ्तर के बाहर ही न केवल गधे पर बैठाया बल्कि उनका मुंह काला कर जूतों की माला भी पहनाई। इस घटना के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस पर जमकर भड़की तथा घटना के लिए भी उसे ही जिम्मेदार ठहरा दिया।

बीकानेर : तीन दिन बाजारों में तैनात रहेगी पुलिस, अफसर ऐसे करेंगे निगरानी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular