बीकानेर abhayindia.com लूनकरणसर इलाके में शनिवार सुबह हुई दिल दहलाने वाली घटना में एक विवाहिता ने अपने प्रेमी संग ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। धड़धड़ाती ट्रेन के आगे कूदने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लूनकरणसर पुलिस ने पटरियों पर पड़े दोनों के क्षत-विक्षिप्त शवों को कब्जे में लेकर सामुदादायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।
लूनकरणसर थाना सीआई ईश्वरसिंह ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त कस्बे के वार्ड नंबर दस निवासी श्रवणराम मेघवाल पुत्र जेठराम (30) के रूप में हुई है। उसके साथ ट्रेन के आगे छंलाग लगाने वाली विवाहिता भी वार्ड नंबर दस निवासी श्रीमति ज्यानी देवी जाट पत्नी दलीप कुमार है। पुलिस के अनुसार दोनों जने शादीशुदा है। मृतक श्रवणराम मेघवाल दो बच्चों का बाप है, जबकि ज्यानी देवी के तीन बच्चे हैं।
बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रंसग चल रहा था। दोनों के घर परिवार वालों को इसकी भनक लग गई थी। पुलिस ने इस संबंध में मृग रिपोर्ट दर्ज कर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।https://abhayindia.com/the-speculative-market-prediction-will-be-formed-by-the-nda-government-congress/