Saturday, January 18, 2025
Hometrendingमैराथन व विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ "बीट द एयर पॉल्यूशन" का...

मैराथन व विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ “बीट द एयर पॉल्यूशन” का आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पर्यावरणवन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालयभारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर ईको क्लब के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड,बीकानेर मंडल और करुणा इंटरनेशनल संस्थाबीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय पर्यावरण चेतना आयामों का आगाज मंगलवार को “बीट दी एयर पॉल्यूशन” मैराथन एवं तीन प्रतियोगिताओं के साथ हुआ।

करुणा इंटरनेशनल संस्था के बीकानेर केंद्र के मंत्री गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि मैराथन को नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांकाकरुणा इंटरनेशनल के बीकानेर केंद्र के निदेशक जतन दूगड़ एवं एज्यूकेशन ऑफिसर घनश्याम साधबार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट किशन सांखलासी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहितराजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघगंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशीसचिव प्रभुदयाल गहलोत व उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल ने महावीर चौकगंगाशहर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन उपनगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए राजकीय चिकित्सालयगंगाशहर में संपन्न हुई। मैराथन में बच्चे वायु प्रदूषण को समाप्त करने के संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण संबंधी विभिन्न नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण चेतना के संदेश दे रहे थे।

मैराथन में श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूलश्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिरसंत तुलछाराम महाराज पाठशालामनोरमा विद्या निकेतनराजकीय करनाणी बालिका माध्यमिक विद्यालयडिसेंट किड्सश्री सार्थक एकेडमी इत्यादि स्कूलों के कबबुलबुलस्काउट व गाइड स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर रोवर व रेंजर भी मैराथन में सम्मिलित हुए। अवसर पर समाज सेवी अशोक सुथारश्रवण कुमार तिवाड़ीराकेश जोशीविनोद सिंह राजपुरोहितभवानी बाणियारूघनाथ बेनीवालविष्णु नायकबी डी हर्ष सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

दूसरे सत्र में राजकीय बालिका करनाणी माध्यमिक विद्यालयगंगाशहर व मनोरमा विद्या निकेतनभीनासर में चल रहे अभिरुचि शिविरों में वायु प्रदूषण एवं रोकथाम विषयक पोस्टरस्लोगन व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन दो वर्गों में किया गया। सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित के मुताबिक इन प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों ने अपने मन के भावों को बहुत ही तल्लीन होकर अभिव्यक्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में करिश्मा सुथार,भावना दैया व किशन सोलंकी तथा कनिष्ठ वर्ग में राजिका राजपुरोहितनंदनी व तनुश्री सुथार क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में उर्वशी वैष्णवसीमा रामावत व गरिमा जैन तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रिया सोलंकी व गुनगुन परिहार क्रमशः पहले तीन स्थानों पर अव्वल रहे। स्लोगन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में संगीता सुथार व साक्षी सुथार तथा कनिष्ठ वर्ग में शुभम राजपुरोहित व रेणुका परिहार ने क्रमशः प्रथम दो स्थानों पर बाजी मारी।

इस आयोजन के दूसरे दिन बुधवार को राजकीय करनाणी बालिका माध्यमिक विद्यालयगंगाशहर में प्रातः आठ बजे वार्ता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular