बीकानेर abhayindia.com पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर ईको क्लब के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड,बीकानेर मंडल और करुणा इंटरनेशनल संस्था, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय पर्यावरण चेतना आयामों का आगाज मंगलवार को “बीट दी एयर पॉल्यूशन” मैराथन एवं तीन प्रतियोगिताओं के साथ हुआ।
करुणा इंटरनेशनल संस्था के बीकानेर केंद्र के मंत्री गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि मैराथन को नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, करुणा इंटरनेशनल के बीकानेर केंद्र के निदेशक जतन दूगड़ एवं एज्यूकेशन ऑफिसर घनश्याम साध, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट किशन सांखला, सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ, गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, सचिव प्रभुदयाल गहलोत व उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल ने महावीर चौक, गंगाशहर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन उपनगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए राजकीय चिकित्सालय, गंगाशहर में संपन्न हुई। मैराथन में बच्चे वायु प्रदूषण को समाप्त करने के संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण संबंधी विभिन्न नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण चेतना के संदेश दे रहे थे।
मैराथन में श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल, श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर, संत तुलछाराम महाराज पाठशाला, मनोरमा विद्या निकेतन, राजकीय करनाणी बालिका माध्यमिक विद्यालय, डिसेंट किड्स, श्री सार्थक एकेडमी इत्यादि स्कूलों के कब, बुलबुल, स्काउट व गाइड स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर रोवर व रेंजर भी मैराथन में सम्मिलित हुए। अवसर पर समाज सेवी अशोक सुथार, श्रवण कुमार तिवाड़ी, राकेश जोशी, विनोद सिंह राजपुरोहित, भवानी बाणिया, रूघनाथ बेनीवाल, विष्णु नायक, बी डी हर्ष सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
दूसरे सत्र में राजकीय बालिका करनाणी माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर व मनोरमा विद्या निकेतन, भीनासर में चल रहे अभिरुचि शिविरों में वायु प्रदूषण एवं रोकथाम विषयक पोस्टर, स्लोगन व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन दो वर्गों में किया गया। सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित के मुताबिक इन प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों ने अपने मन के भावों को बहुत ही तल्लीन होकर अभिव्यक्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में करिश्मा सुथार,भावना दैया व किशन सोलंकी तथा कनिष्ठ वर्ग में राजिका राजपुरोहित, नंदनी व तनुश्री सुथार क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में उर्वशी वैष्णव, सीमा रामावत व गरिमा जैन तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रिया सोलंकी व गुनगुन परिहार क्रमशः पहले तीन स्थानों पर अव्वल रहे। स्लोगन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में संगीता सुथार व साक्षी सुथार तथा कनिष्ठ वर्ग में शुभम राजपुरोहित व रेणुका परिहार ने क्रमशः प्रथम दो स्थानों पर बाजी मारी।
इस आयोजन के दूसरे दिन बुधवार को राजकीय करनाणी बालिका माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर में प्रातः आठ बजे वार्ता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रखा गया है।