बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर प्रेस क्लब समिति बीकानेर का सदस्यता अभियान रविवार 8 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है। यह निर्णय रविवार को सूचना केन्द्र में आयोजित हुई समिति की बैठक में किया गया। बैठक में इसके सहित कई अन्य निर्णय भी हुए। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश बोड़ा ने बताया कि इस माह 25 अप्रैल तक नये सदस्य बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्लब के नये व पुराने सदस्यों के लिये पहचान कार्ड बनाये जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही सदस्यों को आई कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे।
बैठक में सदस्य अपर्णेश गोस्वामी ने प्रस्ताव रखा कि बीकानेर प्रेस क्लब समिति का समस्त रिकार्ड व समस्त हिसाब-किताब का लेखा-जोखा समिति के वर्तमान पदाधिकारियों के पास ही रखा जाए। गोस्वामी ने समिति के पूर्व पदाधिकारियों से रिकार्ड व हिसाब-किताब हासिल करने के लिये संस्थागत व कानूनी कार्रवाई के लिये अध्यक्ष सुरेश बोड़ा को अधिकृत करने का प्रस्ताव भी रखा। दोनों प्रस्तावों का उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया। सदस्य भवानीशंकर जोशी ने प्रस्ताव रखा कि संस्था के नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। इस प्रस्ताव का भी सदस्यों ने अनुमोदन किया। बैठक में सदस्यों ने क्लब समिति के नाम में शुद्धिकरण करवाने, संस्था संचालन के लिए फंड व अनुदान एकत्र करने आदि प्रस्ताव भी आम सहमति से अनुमोदित किए।
बैठक में अध्यक्ष सुरेश बोड़ा, नीरज जोशी, भवानीशंकर जोशी, अपर्णेश गोस्वामी, तेजकरण हर्ष, मोहम्मद अली पठान, पवन कुमार शर्मा, विवेक आहुजा, पवन भोजक, राजीव जोशी, नरेश कुमार मारु, के. कुमार आहुजा, भरत शर्मा, राजेश ओझा, आनंद कुमार जोशी, रामरतन मोदी, नारायण बाबू, बच्छराज भूरा, नटवर ओझा आदि ने भी विचार रखे।