बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, जयपुर के स्नातकोत्तर और बीकानेर निवासी चित्रकार मालचंद पारीक के ‘रीबर्थ एंड सर्वाइवल’ शीर्षक चित्र को ऑल इंडिया फाईन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी (आईफेक्स) नई दिल्ली के चित्र प्रभाग में पुरस्कार के लिए चुना गया है।
सोसाइटी के चेयरमैन बिमान बी. दास के पत्रानुसार पारीक को यह पुरस्कार 6 दिसम्बर, 2022 को एक चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में दिया जाएगा। सोसाइटी की 95वीं ऑल इंडिया आर्ट प्रदर्शनी के अवसर पर आयोजित समारोह में चित्रकार मालचंद पारीक को पुरस्कार स्वरूप 15,000 रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।
ध्यातव्य है कि मालचंद पारीक को इससे पहले राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर ने वर्ष 2011 के राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया था। समसामयिक कला के चित्रकार पारीक प्रमुखतः मिश्रित माध्यमों से चित्र बनाते हैं, जिनमें पुराने स्टाम्प पेपर जैसी सामग्री का रचनात्मक प्रयोग बरबस ध्यान खींचता है। पारीक की इस उपलब्धि पर साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी ने उन्हें हार्दिक बधाई ज्ञापित की है।