बीकानेर Abhayindia.com हर घर तिरंगा अभियान में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा रोजाना हजारों तिरंगे वितरित किए जा रहे हैं। 4 अगस्त को 24 हजार तिरंगों से शुरुआत की गई थी तथा आज सातवें दिन तक 40 हजार तिरंगे वितरित किए जा चुके हैं। महावीर रांका के नेतृत्व में दो दिवसीय ऑटो रैली के साथ ही स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं सहित विभिन्न स्थानों पर तिरंगों का वितरण कर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील भी की जा रही है।
बुधवार को गंगाशहर की राजकीय भट्टड़ स्कूल में 300 झंडे तथा आजादी अमृत महोत्सव प्रिंटेड 70 टीशर्ट वितरित की गई। कार्यक्रम में समाजसेवी हनुमानमल रांका, बंशीलाल तंवर, गणेश जाजड़ा आदि शामिल रहे। इसी शृंखला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में 600 तिरंगे वितरित किए गए।
तिरंगा वितरण के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पवन महनोत व अभियान प्रभारी भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि तिरंगा देश की शान है तथा इस शान को बचाने में हजारों ने अपना बलिदान दिया है। तिरंगा वितरण कार्यक्रम में राजेन्द्र शर्मा, सूरजमल पडि़हार आदि शामिल रहे। प्राचार्य संगीता टाक ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में कोचरों के चौक स्थित गोपालदास बजाज स्कूल में 150 तिरंगे वितरित किए गए। प्रणव भोजक ने बताया कि विद्यार्थियों के देशभक्ति नारों के साथ कोचरों के चौक में रैली निकाली। वितरण कार्यक्रम में सुरेन्द्र कोचर, नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। शिक्षक कैलाश व प्रिंसिपल कविता ने आभार जताया। इसके बाद पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना में महात्मा गांधी राजकीय प्राथमिक इंग्लिश मीडियम विद्यालय में 225 तिरंगे वितरित किए गए।
पूर्व पार्षद भगवतीप्रसाद गौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों को तिरंगे वितरण के साथ ही 13 से 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में तेजाराम राव, शंभु गहलोत, लक्की पंवार आदि उपस्थित रहे। प्राचार्या रतना गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। तिरंगा वितरण अभियान के तहत रानी बाजार स्थित संस्कृत विद्यालय में 100 तिरंगे वितरित किए गए। मधुसूदन शर्मा ने बताया कि तिरंगा वितरण कार्यक्रम में नरसिंग सेवग, शंभु गहलोत, तेजाराम राव व जय उपाध्याय उपस्थित रहे। प्रिंसिपल उषा सारस्वत व शिक्षिका शशिप्रभा गौड़ आभार जताया।