जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मंगलवार शाम हुई मावठ की बारिश ने सर्दी बढ़ा दी है। सीकर में शाम को तेज बारिश हुई। इस सर्द हवाएं चलने से लोग ठिठुर गए। इस बीच, मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ओलावृष्टि की भी आशंका है। 25 से 27 जनवरी तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में तथा 28 जनवरी को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।