जयपुर Abhayindia.com शिक्षा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला शुक्रवार को शिक्षा संकुल में प्रदेश में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत समस्त गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकालेंगे।
इस ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता क्रम का निर्धारण किया जाएगा। लाॅटरी शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे शिक्षा संकुल में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के पंचम ब्लॉक में चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में निकाली जाएगी।