Sunday, December 29, 2024
Homeबीकानेरस्कूटी को देखते ही उस पर पिल्ल पड़ता है यह सांड, देखें...

स्कूटी को देखते ही उस पर पिल्ल पड़ता है यह सांड, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में बेखौफ विचरते आवारा सांडों की समस्या विकराल रूप ले रही है। इनकी मार से आए दिन लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बीच एक ऐसे सांड की चर्चा जोर पकड़ रही है जो स्कूटी को देखते ही उस पर पिल्ल पड़ता है। इस सांड का खौफ जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर चार में देखा जा सकता है। इस क्षेत्र में जहां कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर स्कूटी खड़ी होती है, यह सांड उसे गिरा कर ही दम लेता है।

कॉलोनी निवासी फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि यह सांड केवल स्कूटी को ही अपना शिकार बना रहा है। स्कूटी के पास खड़े बाइक या अन्य किसी वाहन को यह कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। इसलिए इसे स्कूटी वाला सांड कहा जाने लगा है। स्कूटी को पटकने की सांड की यह फितरत लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। लोगों ने इसे पकडऩे के लिए नगर निगम प्रशासन से कई बार गुहाई लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बहरहाल, अब तक दर्जनों स्कूटी को नुकसान पहुंचा चुके इस सांड को पकड़ा नहीं जा सका है। स्कूटी को एक ही झटके में पटकते वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular