Sunday, May 5, 2024
Hometrendingसेवा, सादगी, संवेदना व अप्रतिम साहस के "अवतार" थे लोकनायक मुरलीधर व्‍यास...

सेवा, सादगी, संवेदना व अप्रतिम साहस के “अवतार” थे लोकनायक मुरलीधर व्‍यास : व्‍यास “विनोद”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लोकनायक एवं पूर्व विधायक मुरलीधर व्‍यास की 105वीं जयंती पर सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित व्‍यासजी की मूर्ति परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर पं. अर्जुनराम जोशी, साहित्‍यकार गोविन्द जोशी, जगदीप बिस्‍सा, तारा देवी व्‍यास, सविता व्‍यास, बसंत व्‍यास, संतोष व्‍यास, सुलेखा व्‍यास, अशोक जोशी, नारायण पुरोहित, राकेश बोहरा आदि ने लोकनायक व्‍यास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मूर्ति पर मार्ल्‍यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्‍ठ साहित्‍यकार भवानी शंकर व्‍यास विनोदने जोधपुर से लिखित संदेश भेज कर लोकनायक व्‍यास के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की। व्‍यास विनोदने कहा कि लोकनायक मुरलीधर व्‍यास सही अर्थों में सेवा, सादगी, संवेदना व अप्रतिम साहस के अवतारथे। एक निस्वार्थ पीढ़ी के ऐसे शिल्पी को वर्तमान पीढ़ी तो क्या, भावी पीढ़ियां भी भूला नहीं सकेगी। ऐसे व्यक्ति इतिहास के घेरों में नहीं बंधते। इतिहास त़ो उनका अनुगमन करता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular