जयपुर Abhayindia.com देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जता रही है कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 20 फरवरी को जारी कर सकती है।
बताया जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस अपनी पहली सूची में करीब आठ सीटों पर प्रत्याशियों की के नामों का ऐलान कर देगी। इन आठ सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी ने सिंगल नामों का पैनल तैयार किया है। इनमें बीकानेर सहित कोटा- बूंदी, झुंझुनूं, अजमेर, डूंगरपुर- बांसवाड़ा, भीलवाड़ा की सीटें शामिल हैं।