Thursday, February 27, 2025
Hometrendingरसद विभाग ने 17 जगहों पर किया औचक निरीक्षण, अवैध सिलेंडर जब्‍त...

रसद विभाग ने 17 जगहों पर किया औचक निरीक्षण, अवैध सिलेंडर जब्‍त किए

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com घरेलू एलपीजी सिलेंडर के अवैध दुरुपयोग, रिफिलिंग तथा अवैध भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभाग की टीमों द्वारा गुरुवार को 17 स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों अनियमिताएं पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए 12 सिलेंडर जब्त किए गए।

जिला रसद अधिकारी (प्रथम) वीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा जयपुर रोड स्थित फौजी रेस्टोरेंट, संदीपा स्वीट्स, सुभाष पेट्रोल पंप के सामने लालजी स्वीट्स , सुमित स्वीट्स तथा रेड मून बेकरी पर कार्रवाई के दौरान घरेलू एलपीजी सिलेंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग करते हुए पाया गया तथा प्रत्येक से एक-एक सिलेंडर जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि अन्य कार्रवाई में नगर निगम के सामने उम्मेद मिष्ठान भंडार तथा रोडवेज बस स्टैंड के पास श्याम नमकीन पर भी निरीक्षण के दौरान घरेलू एलपीजी सिलेंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग करते हुए पाया गया तथा प्रत्येक से दो-दो सिलेंडर जब्त किए गए। जब्त सिलेंडर और अन्य सामग्री को निकटतम गैस एजेंसी गोदाम में सुरक्षित रखने के लिए पाबंद किया गया है। जांच दल में प्रशिक्षु आरएएस निधि और विक्रांत शर्मा के साथ प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह, दीपक पूनिया शामिल थे।

जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला तथा प्रवर्तन निरीक्षक राहुल गुलानी द्वारा श्री डूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में रूपेश मिष्ठान भंडार पर औचक निरीक्षण की कार्रवाई में घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग पाया गया, मौके पर तीन सिलेंडर जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि आठों प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध एलजी अधिनियम 2000 के खंड 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है , संबंधित के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में बात पेश किया जाएगा। जिला रसद अधिकारी ने आमजन से घरेलू गैस सिलेंडरों का कहीं भी दुरुपयोग पाए जाने पर दूरभाष संख्या 0151-2226010 पर सूचना देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अगले दिनों में विभाग द्वारा इस संबंध में और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular