Monday, April 21, 2025
HometrendingLockdown Bikaner : एंजैल इंग्लिश सैकेण्‍डरी स्कूल की इस पहल से अब...

Lockdown Bikaner : एंजैल इंग्लिश सैकेण्‍डरी स्कूल की इस पहल से अब बच्‍चे हो रहे व्‍यस्‍त…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन के चलते जहां सब कुछ बन्द है वहीं, स्कूली छात्र भी घर पर कुछ नहीं कर पाने से अभिभावक चिंतित हो रहे हैं। ऐसे में मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर स्थित एंजैल इंग्लिश सैकेण्‍डरी स्कूल ने अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन एज्‍यूकेशन देना शुरू कर दिया है।

संस्था प्रधान महेश व्यास ने बताया कि क्लास नर्सरी से दसवीं के सभी विद्याथी रोज तीन घण्टे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। सभी अध्यापक अपने घर से ही बच्चों को उनके घर पर पढ़ा रहे है। यह नया प्रयोग अभिभावकों को तो पसन्द आ ही रहा है, अपितु विद्यार्थियों को भी व्यस्त रखे हुए हैं जिससे बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

विद्यालय के रामचंद्र सर ने बताया कि शुरुआत में कुछ परेशानी हुई, लेकिन अभी सब अच्छे से चल रहा है। अध्यापिका रजनी पारीक, डोली मैडम, शहनाज़ मैडम, रुचिका मैडम ने इसे टेक्नो फ़्रेंडली बताते हुए आगे भी इसे लगातार चालू रखने की बात कही। अभिभावक राजेश रामावत ने कहा कि यह स्कूल का सराहनीय कदम हैं। सीमा ने बताया कि बच्चे अब दिन भर व्यस्त रहते हैं।

इस ऑनलाइन एज्‍यूकेशन सिस्‍टम को प्रकाश व्यास की देखरेख में सुचारू रूप से चलाया जा रहा है तो तकनीकी विशेषज्ञ विकास आचार्य की टीम इसे विद्यार्थियों तक पहुचाने का बीड़ा उठाया हुआ है।

सस्था के निदेशक आनंद व्यास ने कहा कि यदि कोरोना से जीतना है तो घर पर तो रहना ही है लेकिन वर्क एट होम भी करना ही होगा। हमें दुनिया के साथ चलना है तो घर पर रहकर काम करना चाहिए क्‍योंकि पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया।

Lockdown Bikaner : कोरोना के खौफ के बीच अचानक सुर्खियों में आया ये इलाका…

बीकानेर में आज सुबह आई एक और राहत भरी न्‍यूज, 35 केस नेगेटिव…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular