








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना आपदा के खौफग्रस्त माहौल में बुधवार की सुबह धोबी तलाई की गली नंबर 11 में पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देखकर समूचे इलाके में हलचल सी मच गई। इस बीच कई तरह की अफवाहें फैलने से गली के लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया।
इस मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गली नंबर 11 में एक सिंधी परिवार के यहां भीलवाड़ा और जोधपुर से आये दस जनों को क्वारंटाइन कर जांच के लिये माहेश्वरी धर्मशाला भेजा गया है। जिन लोगों को एतिहात के तौर पर क्वांरटाइन किया गया है उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।
पता चला है कि दोनोंं जिलों से आये परिवार के लोग यहां अपने नजदीकी रिश्तेदार के निधन पर आयोजित द्वादशे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आये हुए थे। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जरिये टेलीफोन सूचना मिली थी कि धोबी तलाई की गली नंबर 11 के एक मकान में भीलवाड़ा और जोधपुर से कुछ लोग परिवार समेत आये हुए है। सीएमएचओ ने बताया कि सूचना मिलते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग टीम मौके पर पहुंच गई और ऐहतियात के तौर पर कोटगेट पुलिस का जाब्ता भी मौके पर आ गया।
उन्होंने बताया कि क्वांरटाइन किये गये लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले, लेकिन सुरक्षा के लिये लिहाज से इन लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिये भिजवाये गये है तथा सभी रिपोर्ट आने तक आईसोलेट होने की हिदायत दी गई है। वहीं, सीआई कोटगेट धरम पूनिया ने बताया कि भीलवाड़ा और जोधपुर से परिवार के लोग अनुमति लेकर ही बीकानेर आये थे और संबंधित जिलों में इनकी स्क्रीनिंग भी हो चुकी है।
बीकानेर में आज सुबह आई एक और राहत भरी न्यूज, 35 केस नेगेटिव…
Bikaner : “धरती के भगवान” की मेहनत लाई रंग, आठ पॉजीटिव हुए ठीक, ये हैं PBM के वॉरियर्स…





