Sunday, April 20, 2025
Hometrendingलॉयन्स क्लब ऊर्जा का गठन, अनामिका शर्मा अध्यक्ष

लॉयन्स क्लब ऊर्जा का गठन, अनामिका शर्मा अध्यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com सेवा के क्षेत्र में लॉयन्स क्लब यूनिवर्सल द्वारा बीकानेर में एक नई क्लब लॉयन्स क्लब ऊर्जा को स्पॉन्सर किया है। यूनिवर्सल चार्टर प्रेसिडेंट लॉयन उमेश थानवी ने बताया कि लॉयन्स क्लब ऊर्जा को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयन्स क्लबशिकागोअमेरिका द्वारा मान्यता मिल गई है।

रीजन चेयरपर्सन लॉयन अर्चना थानवी ने कहा कि लॉयन्स क्लब ऊर्जा की कार्यकारिणी में लॉयन अनामिका शर्मा अध्यक्षलॉयन सीमा थानवी उपाध्यक्षलॉयन सोनल पारीक सचिवलॉयन मंजू पारीक कोषाध्यक्षलॉयन राजश्री संयुक्त सचिव चुनी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular