Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरविधायक सिद्घि कुमारी ने विकास के लिए फिर खोला पिटारा

विधायक सिद्घि कुमारी ने विकास के लिए फिर खोला पिटारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्घि कुमारी ने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए अपने विधायक कोटे के बजट का पिटारा एक बार फिर खोल दिया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए विधायक स्थानीय निधि कोष से उन्होंने लगभग 62 लाख रुपये के विकास कार्यों की मंजूरी प्रदान की है।
इस कोष से बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आमजन की आवश्यकता के अनुसार जनहित के कार्य करवाए जाएंगे। इनमें शिक्षा निदेशालय में नए प्रशासनिक भवन में कांफ्रेंस हॉल निर्माण के लिए 20 लाख रुपये, रामपुरा बस्ती की गली नंबर 19 व 20 में सीसी ब्लॉक कार्य के लिए 10 लाख रुपये, सदर पुलिस थाना मेंं सौंदर्यकरण कार्य के लिए 10 लाख रुपये, समता नगर के सामुदायिक भवन कार्य के लिए 15 लाख रुपये, वार्ड 26 में सीसी ब्लॉक के लिए 7 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। विधायक सिद्घि कुमारी ने बताया कि बीकानेर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular