Sunday, November 17, 2024
Hometrendingविधानसभा में बोले विधायक गोदारा- भाजपाराज में रोशन था, अब अंधेरा भोग...

विधानसभा में बोले विधायक गोदारा- भाजपाराज में रोशन था, अब अंधेरा भोग रहा गौरव पथ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा के चालू सत्र में बुधवार को लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने नापासर के गौरव पथ का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगाया। विधायक गोदारा ने सदन को अवगत कराया कि भाजपा राज में बनाये गये नापासर के तीन किलोमीटर लंबे गौरव पथ पर तत्कालीन सरकार ने एलईडी लाईटें लगाई, जिससे यह गौरव पथ रात को चमकता था, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बंद हुई गौरव पथ की लाईटे आज सवा साल बाद भी बंद है।

कस्बे के लोग गौरवपथ की लाईटों को जलाने की मांग को लेकर शासन प्रशासन में ऊपर तक मांग कर चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। सदन की कार्यवाही के बाद विधायक सुमित गोदारा ने नापासर कस्बे की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि नापासर कस्बा लूनकरणसर विधानसभा का क्षेत्र का सबसे बड़ा कस्बा है, जो एक जमाने में नगर पालिका था, लेकिन कांग्रेस ने सदा ही नापासर की उपेक्षा की है। भाजपा ने इसे पुन: नगर पालिका घोषित किया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे लागू नहीं होने दिया।

विधानसभा में बोले विधायक गोदारा – भाजपा राज में रोशन, कांग्रेस राज में है अंधेरे में गौरव पथ

Posted by Abhay India on Wednesday, February 12, 2020

उन्होंने कहा कि धर्मपरायण लोगों के नापासर कस्बे में समस्याओं को लेकर आये दिन शिकायतें मिलती है, विधायक होने के नाते मैं लोगों की समस्याओं को शासन प्रशासन से भी अवगत कराता हूं, लेकिन राजस्थान में तो इस बार सत्ता ही ऐेसी आई है कि किसी की सुनवाई नहीं हो रही। विधायक ने आव्हान किया कि नापासर के गौरव पथ की लाईटें तो मैं जलवा कर ही रहूंगा, चाहे इसके लिये सदन में धरना ही क्यों ना देना पड़े।

By-Suresh Bora

सीएम गहलोत 14 फरवरी को अफसरों से करेंगे सीधा संवाद, इनकी होगी छुट्टी…

सूर्य 13 को कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश, सभी 12 राशियों पर ये रहेगा असर…

विधायक गोविंदराम फिर आए विवादों में, RSS को लेकर विधानसभा में कही ये बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular