बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीगंगानगर के टांटिया विश्वविद्यालय ने बीजेएस विधि महाविद्यालय की व्याख्याता प्रीति कोचर को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। गुरूवार को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. एम. एम. सक्सेना की उपस्थिति में, काठमांडू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामकेएम एवं कुलसचिव डॉ. सुबोध शर्मा ने श्रीमती कोचर को उपाधि प्रदान की।
डॉ. प्रीति कोचर ने ‘ह्यूमन राईट्स ऑफ विक्टिम्स ऑफ क्राइम : लेजिस्लेटिव एंड कॉस्टिट्यूश्नल पर्सपेक्टिव’ विषय से अपना शोध रामपुरिया विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी के निर्देशन में पूरा किया है। डॉ. कोचर ने अपने शोध में अपराधों से पीडि़त व्यक्तियों के मानवाधिकार उल्लंघन एवं उनके कानूनी अधिकारों एवं उपचारों पर अपने महत्वपूर्ण शोध सुझाव दिए है। डॉ. प्राति कोचर को पीएचडी की उपाधि मिलने पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मानद् सचिव सुनील रामपुरिया, प्रो. एस. के. भाटिया, डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, डॉ. बालमुकुन्द व्यास, डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. राकेश धवन, डॉ. शराफत अली, ईशान नारायण पुरोहित, भरत जाजड़ा, श्यामनारायण रंगा सहित महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जताई है।
आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते 6 जनों को दबोचा, 1 करोड़ का मिला हिसाब…
नव संवत्सर : ये रहेगा घट स्थापना का शुभ मुहूर्त, देश में राजनीतिक उठापटक…