Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingखेल-खेल में सीखना ही ज़िन्दगी : केवलिया, आरएसवी में “क्रिएटिव फेस्ट” का...

खेल-खेल में सीखना ही ज़िन्दगी : केवलिया, आरएसवी में “क्रिएटिव फेस्ट” का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी में विद्यार्थियों की क्रियेटिविटी और इनोवेशन को बढाने के उद्देश्य से प्राइमरी विंग में क्रिएटिव फेस्ट का आयोजन किया गया। फेस्ट का उद्घाटन करते हुए जन संपर्क अधिकारी और साहित्यकार शरद केवलिया ने कहा कि छोटे बच्चे के भीतर की जिज्ञासा ही क्रिएटिविटी को जन्म देती है। उन्होंने छोटे बच्चों के लिए क्रिएटिव राइटिंग, लर्न बाय फन आदि कॉन्सेप्ट्स की व्याख्या की।

RSV School Bikaner
RSV School Bikaner

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा ने कहा कि खेल सिर्फ जीतना ही नहीं अपितु शिद्दत से हारना भी सिखाते हैं और जीवन में हार और जीत, दोनों ही ज़रूरी हैं। डॉ. बिस्सा ने नई सोच और कुछ अलग करने के जुनून को शिखर की यात्रा का प्रारम्भ बताया।

स्कूल प्राचार्य निधि स्वामी ने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य शिक्षित और नैतिक विद्यार्थी समाज को देना है और इसके लिए शिक्षण के साथ ही सह शैक्षणिक गतिविधियाँ भी ज़रूरी हैं। स्कूल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पार्थ मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए इनोवेशन और प्रारम्भिक शिक्षा विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने आएसवी शिक्षण समूह के सिद्धांतों और कार्यक्रम के महत्त्व को बताया। कार्यक्रम में जयपुर से पधारे सीए डॉ. सुशील मिश्रा एवं डॉक्टर माया मिश्रा ने भी भाग लेकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया एवं अपने ओजस्वी विचारों से उन्हें प्रेरित किया। क्रिएटिव फेस्ट में दिखी बच्चों की क्रियेटिविटी फेस्ट में खेलखेल में क्राफ्ट बनाना, पेंटिंग करना, मेज़रमेंट सीखना, ट्रेज़र हंट करना, पेपर मैशी तैयार करना आदि खेलों से बच्चे और उनके अभिभावक उत्साहित नजर आये।

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular