Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा में फूट-फूट कर रो पड़े नेता प्रतिपक्ष कटारिया

राजस्‍थान विधानसभा में फूट-फूट कर रो पड़े नेता प्रतिपक्ष कटारिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा में एंटी चीटिंग बिल पर बहस के दौरान गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया फूटफूट कर रो पड़े। कटारिया पेपर लीक से परेशान गरीब अभ्यर्थियों की पीड़ा पर रोते हुए बोले कि गड़बड़ी की जड़ कोचिंग सेंटर वाले हैं, वार करना है तो यहां करो। गरीब का बच्चा पढ़ता है, गरीब खेत बेचकर पढ़ाता है बच्चों को और ये पैसे वाले पेपर आउट कराकर नौकरी लग जाते हैं।

उन्‍होंने कहा कि पैसे वाले लोगों के पास आपने सारी सरकारी नौकरियों को बेच दिया, उस गरीब का क्या होगा? आठ साल में जो नौकरियां लगी हैं, आप जांच करवाओ, आधे मामले फर्जी नजर आएंगे। गरीब के बच्चे का सिलेक्शन नहीं होता तो वह जहर खाकर मरता है, कोई उसकी पीड़ा को समझने वाला नहीं है। मुझे इस पर बोलने की इच्छा नहीं है। इस कानून से कुछ नहीं होगा। किस तरह की नकल गैंग पाल ली। रीट में शिक्षा संकुल से पेपर चुराने वाले को लगाने वाला कौन है?

उन्‍होंने कहा कि ये तो भाग्य अच्छा रहा कि गंगापुरसिटी में पेपर लीक करने वाला पकड़ा गया। यह नहीं पकड़ा जाता तो क्या होता? पैसे देकर लोग नौकरी लग जाते और हम कुछ नहीं कर पाते। इस बिल से कुछ भी होने वाला नहीं है।

बिल पर बहस के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एंटी चीटिंग बिल यूपी सरकार के बिल की नकल है। नकल ही करनी है तो योगी सरकार चलाने के तरीके की भी कीजिए। यूपी में नकल करने वालों पर NSA के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। यूपी के बिल के पूरे प्रावधान नहीं किए गए।

बीकानेर : जग्‍गू को घर से बुलाकर ले गए और कर दिया मर्डर, पुलिस ने दो और आरोपी दबोचे

राजस्‍थान : सदस्‍य बनाने में पिछड़े, अब अभियान के लिए खुद मैदान में उतरेंगे सीएम गहलोत

राजस्‍थान के इस जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, फिल्म को लेकर…

वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्‍टाचार की जड़ें

दिल्‍ली-पंजाब के बाद अब राजस्‍थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…

बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्‍पॉन्‍स टीम गठित

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular