Friday, February 28, 2025
Hometrendingबीकानेर में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे लॉ स्‍टूडेंट्स, प्‍लास्टिक से मुक्ति...

बीकानेर में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे लॉ स्‍टूडेंट्स, प्‍लास्टिक से मुक्ति के लिए लिया संकल्‍प

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बजसि रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के द्वारा आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया।

इसके बाद स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल मुकुंद व्यास, डॉ शराफत अली और डॉ पीयूष किराङू के नेतृत्व में जय नारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल, गोल बाजार तथा महाविद्यालय के आसपास के सभी क्षेत्रों में अलग-अलग समूह बनाकर प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया। जय नारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के लिए संदेश देने का प्रयास किया। साथ ही स्वयंसेवकों ने वहां निवास करने वाले निवासियों तथा दुकानदारों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह अपनी दुकान के आगे तथा घरों में डस्टबिन रखेंगे तथा कचरे को सड़क पर नहीं फेंकेंगे। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत जोशी ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है सभी विद्यार्थियों को कुछ समय राष्ट्र के लिए समर्पित करना चाहिए ।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular