बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हनुमानजी मंदिर के पास स्थित डी-391-एफ में गणतंत्र दिवस पर अवसर पर ए-स्टार फिटनेस एंड क्रॉसफिट जिम का शुभारंभ हुआ है। जिम का उद्घाटन जगदीश प्रसाद शर्मा के कर कमलों से हुआ।
जिम के संचालक अभिषेक शर्मा ने बताया कि जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए आधुनिकतम उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें बॉयज और गल्र्स दोनों को प्रवेश दिया जा रहा है। जिम के उद्घाटन अवसर पर मिस्टर नॉर्थ इंडिया रह चुके अरशान खान, प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर ट्रेनर प्रदीप बारासा, डॉ. अशोक शर्मा, एएसआई भानीदान चारण, अनिल पालीवाल सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने जिम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान की दौड़ती-भागती जिंदगी में खुद को फिट रखने के लिए जिम के लिए वक्त निकालना बहुत जरूरी हो गया है। इसके माध्यम से हम शारीरिक रूप से फिट रह सकते हैं। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है। कार्यक्रम में इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता कृपा शर्मा, चाहत शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में शिक्षाविद् हीरालाल शर्मा, शिवकुमार शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।