Wednesday, September 18, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में मौसम विभाग का ताजा अपडेट जारी, जानें- अगले 4-5 दिन...

राजस्‍थान में मौसम विभाग का ताजा अपडेट जारी, जानें- अगले 4-5 दिन कैसा रहेगा बारिश का हाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बारिश का दौर अब थमने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन आज कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अगले 12 घंटे में और कमजोर होकर लो प्रेशर बनने की संभावना है। ऐसे में 14 से 17 दिसंबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। विभाग के अनुसार, हालांकि शुक्रवार को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, 14 से 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।

आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। जयपुर, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़ तथा बारां जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। बीते चौबीस घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री श्रीगंगानगर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular