तमिलनाडु। आयकर विभाग की ओर से चेन्नई में रोड कॉंट्रेक्टर के ठिकानों पर मारी गई रेड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस रेड में करोंड़ों रुपए की ब्लैक मनी सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयकर विभाग की टीम ने रोड कॉन्ट्रेक्टर नागराजन सेय्यदुरई की कंपनी एसकेजी ग्रुप के दफ्तरों पर मारा। विभाग ने करीब 22 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे, इसमें करीब 100 करोड़ कैश और 100 किलो सोना बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि विभाग को पैसों के असामान्य लेन-देन की सूचना मिलने पर कर चोरी के संदेह में छापे मारे। विभाग की ओर से इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन पार्किंग मनीÓ रखा गया। रेड में टीम को कारों से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर्स के एआईएडीएमके के नेताओं के साथ करीबी संबंध हैं। यह इस साल की सबसे बड़ी रेड बताई जा रही है।