जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बीकानेर में जमीन की खरीद फरोख्त के मामले को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में गहलोत सरकार से पीड़ित किसानों को न्याय देने की मांग करते हुए उनकी जमीन वापस किसानों को दिलाने की मांग की है।
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और भ्रष्टाचार का पुराना नाता है, हाईकोर्ट में किसानों की 125 बीघा जमीन आवंटन मामले में याचिका निरस्त हो गई है और इससे साफ है कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को सरकार ने सारे नियम कायदे ताक पर रखकर फायदा पहुंचाया था और अब यह भी साफ हो चुका है कि 125 बीघा जमीन से कहीं न कहीं रॉबर्ट वाड्रा की संलिप्तता है, इसलिए सरकार को अब पीड़ित किसानों को न्याय दिलाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शुचिता और नैतिकता की बात करने वाले मुख्यमंत्री रॉबर्ट वाड्रा के जमीन हड़पने के मामले में अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे और किसानों को उनकी जमीन वापस कब दिलाएंगे।
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश में 55 साल तक राज करने का मौका मिला। पंडित नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह सरकार तक कई भ्रष्टाचार के बड़े घोटाले सामने आए हैं। बोफोर्स तोप घोटाले, 2G स्पेक्ट्रम और भी कई बड़े घोटाले देश में हुए थे। 2014 में देश की जनता ने भ्रष्टाचारी कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंका है।
पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच हो
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है इसलिए सीबीआई को इस मामले की जांच करानी चाहिए।