बीकानेर Abhayindia.com मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट नापासर की ओर से गुरुवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र नापासर में नीम के छायादार पौधे लगाए गए। पौधों की देखरेख के लिए संकल्प दोहराया।
इस मौके पर स्वामी केश्वानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरपी सिंह, अनुसंधान निदेशक डॉ.पीएस शेखावत, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ.विमला डुकवाल, विशेषाधिकारी विपिन लढ्ढा, हरिशंकर आचार्य, इंद्र मोहन वर्मा, ट्रस्ट के कन्हैयालाल लखाणी, राहुल, सुनील छींपा, ओम आचार्य सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यहां भी लगाए…
औद्योगिक क्षेत्र नापासर के ही परिसर में किए गए पौधरोपण में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ ही बीकानेर दाल मिल एसोसिएशन के अशोक गहलोत, राजकुमार पचीसिया, सुनील कलाणी, सुरजीत कुमार आदि ने भागीदारी निभाई।