जयपुर (अभय इंडिया न्यूज़)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार रात को में ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए 68 आईएएस IAS अफसरों के तबादले किये थे जिसमे पहले तो रवि जैन बीकानेर के नए कलेक्टर के आर्डर किये गए। फिर अचानक रवि जैन की जगह कुमार पाल गौतम को बीकानेर कलक्टर के ऑर्डर जारी कर दिए गए। रवि जैन को अब झुंझुनू का जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट लगा दिया गया है।
- Advertisment -