








कोलकाताAbhayindia.com श्री साधुमार्गी जैन संघ हावड़ा के तत्वावधान में समता कोविड टास्क फोर्स के तहत टीकाकरण शिविर लगाया गया।
मेडिकेयर क्लिनिक में संस्था सदस्यों सहित 140 लोगों के कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। संस्था ने वैक्सीन लगाने वाले सभी व्यक्तियों को पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भी वितरित किए।
श्री साधुमार्गी जैन संघ हावडा के अध्यक्ष सुभाष चोरडिया, महामंत्री प्रवीण बैद, कोषाध्यक्ष कमलेश गेलड़ा, समता महिला मण्डल की अध्यक्षा राजश्री गेलछा, महामंत्री सरिता डागा, कोषाध्यक्ष उर्मिला कोठारी ने सदस्यों के सहयोग की सराहना की।
समता युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद डागा, शांतिलाल पटवा, संजय बोथरा, संदीप पारख, वर्तमान अध्यक्ष महावीर कुमार बैद, महामंत्री ललित कुमार आंचलिया, कोषाध्यक्ष ऋषभ बांठिया,कार्यकर्ता सुरेश भूरा, पंकज सेठिया, अमित भूरा, पवन डागा, चन्दन डागा, पंकज कोचर, अविनाश ललवानी,
दीपांशु सेठिया, मनीष भूरा, दीपक बैद, पीयूष छाजेड़, अंकुर सेठिया, राहुल सांड, विनोद कांकरिया, पीयूष विनायकिया, ऋषभ ललवानी, अजय सेठिया, अशोक सांड, सुनील बोथरा, दर्शना मुणोत आयोजन को लेकर भागीदारी निभाई।
रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ कोलकाता





