







कोलकाता Abhayindia.com कोरोना काल के दौर में बीते दिनों तूफान ने तबाही मचाई थी। लोग कोरोना से संभल नहीं पा रहे हैं, तूफान ने आग में घी डालने का काम किया। संकट के दौर में रोजी-रोटी का जुगाड़ भारी था, तो प्राकृतिक आपदा ने जरुरतमंदों पर प्रहार कर दिया।
उनकी स्थिति को देखते हुए समर्पण ट्रस्ट ने सकारात्मक पहल की। तूफान प्रभावित ऐसे 200 परिवारों के घरों तक राशन पहुंचाया, ताकि उनके घर चूल्हा जल सके। रविवार को जानकी सेवा संघ- कोननगर के प्रांगण में 200 जरुरतमंद परिवारों को एक महीने की राशन सामग्री प्रदान की गई। समर्पण ट्रस्ट की ओर से प्रदीप ढेढिय़ा, अजीत जैन, सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना के कारण बनी वर्तमान परिस्थितियों के बीच आए यास तूफान ने इलाके के कई कच्चे मकानों को क्षति पहुंचाई थी।
आर्थिक रुप से पिछड़े कुछ ऐसे परिवारों को चिन्हित कर संस्था की ओर से उनके घरों में एक महीने का चावल, दाल, आटा, चीनी, सरसों तेल आदि पहुंचाएगे। जानकी सेवा संघ की तरफ से पंडित शंभुनाथ, कौशलेन्द्र ,अवधेश ठाकुर, मनोज, दिवाकर, कृष्ण कुमार, केवल झां, प्रेमचंद, जयचंद, मोहन, पवन झां ने इस कार्य में भागीदारी निभाई। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने राशन के साथ मास्क भी वितरित किए।





