








कोलकाताAbhayindia.com फ्लाइंग एंजल स्पोर्टिंग क्लब एवं केयर फाउंडेशन ने संयुक्त तत्वावधान में सुंदरवन क्षेत्र में जरुरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री व आम जरुरत का अन्य सामान वितरण किया।
सुंदरवन के दो गांवों के करीब 250 लोगों में उनकी जरुरत की सामग्री बांटी गई। जानकारी के अनुसार दोनों संस्थाओं के लगभग एक दर्जन सदस्य सुंदरवन की फेरी घाट से स्टीमर के माध्यम से लगभग डेढ़ घंटे की यात्रा कर नदी के बीच स्थित सोना गांव और दुलकी गांव पहुंचे। सदस्य अपने साथ खाद्य सामग्री के साथ ही लगभग 2 हजार लीटर पीने का पानी भी ले गए थे।
संस्था के सदस्यों ने सरसो का तेल, मुड़ी, सत्तू, चना, हल्दी, मिर्च व अन्य मसालों का पैकेट तैयार कर ग्रामीणों में बांटे। इसके अलावा बच्चों व महिलाओं के लिए कपड़े, हरी सब्जियां और पुरुषों को भी कपड़े बांटे।
संस्थाओं के सदस्यों ने बताया कि राज्य सरकार की नारी व शिशु कल्याण मंत्री डॉ.शशि पांजा ने हमेशा की तरह इस बार भी उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। सेवा कार्य करने मेें संस्था के सदस्य उत्साहित दिखे।
रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ कोलकाता





