







बीकानेर.कोलकाताabhayindia.com लोक देवता बाबा रामदेव श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र है। जाति-धर्म से ऊपर साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में उन्हें पूजा जाता है। ना केवल राजस्थान बल्कि के देश के अन्य राज्यों में भी लोक देवता बाबा रामदेवजी की भक्ति, पूजा होती है।
कोलकाता महानगर में भी बड़ी संख्या में आस्थवान लोग बाबा रामदेवजी में अटूट श्रद्धा रखते हैं। यही वजह है कि दर्पनारायण टैगोर स्ट्रीट में इन दिनों बाबा रामदेव द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगले माह तक द्वार का निर्माण पूरा हो जाएगा।
रामदेव बाल मंडल के संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें श्यामपुकरं की विधायक एवं महिला बाल विकास, शिशु कल्याण राज्य मंत्री डॉ. शशि पांजा के सहयोग से कराया जा रहा है।
इतनी आएगी लागत…
द्वार के निर्माण में 10.5 लाख की अनुमानित लाग आएगी, जो राज्य सरकार वहन कर रही है। निर्माण को लेकर आसपास के लोगों और बाबा रामदेवजी के भक्तों में काफी उत्साह है।
प्राचीन मंदिर है…
टैगोर स्ट्रीट में बाबा रामदेवजी का प्राचीन मंदिर है। जहां हर साल भादव माह में मेला भरता है, साथ ही रामदेव बाल मंडल के तत्वावधान में भक्ति जागरण होता है। भंडारे के प्रसाद के आयोजन किया जाता है। मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना होती है, रोजाना बाबा की प्रतिमा का नया शृंगार किया जाता है।





