







बीकानेर.कोलकाता Abhayindia.com कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र के गणपत बागला रोड (तारासुंदरी पार्क के सामने वाली गली) स्थित श्रीश्री आनंद भैरव मंदिर में भैरवाष्टमी(भैरूंजी के जन्मोत्सव) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
मंदिर को रंगीन रोशनियों से सजाया जाएगा। श्री आनंद भैरव मंदिर टस्ट के सदस्य इन्द्र कुमार सादानी के अनुसार मंदिर से 26 नवंबर को ध्वजा यात्रा सुबह नौ बजे निकाली जाएगी। यहं विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंचेगी। वहीं अगले दिन 27 नवंबर को भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। भैरूंजी का तेलाभिषेक होगा। वेदपाठी ब्राह्मण भैरव पाठ करेंगे। प्रतिमा का विशेष शृंगार किया जाएगा। रात को भक्ति जागरण होगा।



