Sunday, January 5, 2025
Hometrendingकोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट की कार्यकारिणी गठित, किशोर अध्यक्ष, जितेन्द्र मंत्री...

कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट की कार्यकारिणी गठित, किशोर अध्यक्ष, जितेन्द्र मंत्री व नवीन बने कोषाध्यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को कार्यकारिणी का गठन करते हुए तीन पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की गई है।

jitendra kochar
jitendra kochar

गोगागेट स्थित श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में आयोजित बैठक के दौरान कार्यकारिणी में किशोर कुमार कोचर अध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार कोचर मंत्री एवं नवीन कुमार कोचर को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है।

naveen kochar
naveen kochar

इस दौरान विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। नवनियुक्त मंत्री जितेन्द्र कोचर ने बताया कि विगत 26 जून को राजेन्द्र सेठिया कांतिकुमार कोचर द्वारा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की गई थी। चुनाव में सात ट्रस्टी किशोर कोचर, जितेन्द्र कोचर, नवीन कोचर, राजकुमार कोचर, सुशील कोचर, राजेन्द्र कोचर, मोतीलाल कोचर चुने गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular