Sunday, May 19, 2024
Hometrending“एक ही सजा, सर कलम से जुदा” मैसेज भेजने, धमकाने का आरोपी...

“एक ही सजा, सर कलम से जुदा” मैसेज भेजने, धमकाने का आरोपी रिमांड पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर Abhayindia.com भाजपा की निलम्बित प्रवक्ता नुपूर शर्मा का समर्थन करने संबंधी वॉट्सऐप स्टेटस लगाने पर हाईकोर्ट के एक मुंशी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी दूसरे मुंशी को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। आपको बता दें कि पुलिस ने गुरुवार को हाईकोर्ट परिसर से आरोपी सोहैल खान को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंशी महेन्द्रसिंह राजपुरोहित को सर तन से जुदा का मैसेज भेजा। पहले व्हाट्सअप पर धमकी दी। फिर कोर्ट परिसर में धमकी देने पर राजपुरोहित ने कुड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया। कोर्ट में कई वकीलों ने आरोपी मुंशी को जमानत देने का विरोध किया।

आपको बता दें कि मुंशी महेन्द्रसिंह राजपुरोहित बाड़मेर के डोली गांव निवासी है और हाईकोर्ट में कार्यरत है। उसने एक अन्य मुंशी जोधपुर के लायकान मोहल्ला निवासी सोहैल खान के खिलाफ नुपूर का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकियां देने का कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने सोहैल को हिरासत में लिया था।

महेन्द्र ने गत 6 जून को अपने वॉट्सऐप पर आई सपोर्ट नुपूर शर्मा का स्टेटस लगाया था। इस पर एतराज जताते हुए एक ही सजा, सर कलम से जुदा भेज दिया। उस समय हाईकोर्ट की छुट्टियां थी। महेंद्र ने फोन उठाना बंद कर दिया तो सोहेल व्हॉट्सअप पर मैसेज कर धमकाने लगा। छुट्टियों के बाद महेंद्र कोर्ट पहुंचा तो सोहेल ने फिर विवाद किया। दोनों में जमकर तकरार हुई। इस दौरान सोहैल ने उदयपुर हत्याकाण्ड जैसा हाल करने की धमकी दी। विवाद होता देख कई वकील व हाईकोर्ट कर्मचारी एकत्रित हो गए। हाईकोर्ट चौकी से पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। वहां महेन्द्र की ओर से मामला दर्ज कर सोहैल को हिरासत में लिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular