Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingकोचर मंडल का हीरक जयंती समारोह 4 को, एप्प होगा लॉंच

कोचर मंडल का हीरक जयंती समारोह 4 को, एप्प होगा लॉंच

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा. के आशीर्वाद से सम्वत् 2000 (सन् 1943) में स्थापित कोचर मंडल इस वर्ष अपने 75 साल पूर्ण कर रहा है। इस उपलक्ष में कोचर मण्डल की ओर से अनेक आयोजन किये जाएंगे। इसी शृंखला में रविवार 16 दिसम्बर की शाम 5.30 बजेे कोचरों के चौक में मंडल अपनी सोशल मीडिया एप्प की लॉचिंग करने जा रहा है।

आयोजन से जुड़े मंडल के सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि एप्प की लॉन्चिंग मुख्य अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका होंगे। मंडल के जितेन्द्र कोचर ने बताया कि सोशल मीडिया एप्प के माध्यम से देश-विदेश के कोचर समाज के लोग अपने अराध्य देव से लेकर सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक आयोजनों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा एप्प में कोचर समाज के कुलगुरु से लेकर अब तक के इतिहास की जानकारी भी मिल सकेगी।

इस एप्प में समाज के प्रत्येक गौत्र की जानकारी के साथ अन्य महत्वपूर्ण विवरण और आयोजन संबंधी जानकारी भी होगी। हीरक जयंती का आयोजन 4 से 6 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान अनेक धार्मिक व सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे।

बीकानेर के कोठारी अस्पताल को ऊर्जा सरंक्षण में राजस्थान में द्वितीय पुरस्कार  

गहलोत सरकार में इन दिग्गज नेताओं को मिल सकती है मिनिस्ट्री…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular