बीकानेर Abhayindia.com राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की भाषा, साहित्य, संस्कृति और शोध को समर्पित इकाई मरूभूमि शोध संस्थान, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा इसी वर्ष से प्रारम्भ किये गयेे महिला लेखन सम्मान और बाल साहित्य सम्मान की घोषणा कर दी गई है।
संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि राजस्थानी भाषा के विकास, प्रचार-प्रसार, साहित्यिक पाठकीय जुड़ाव और महिला लेखन व बाल साहित्य को मुकम्मल प्रोत्साहन सुनिश्चित करने के लिए इसी वर्ष से प्रायोगिक तौर पर ये सम्मान प्रारम्भ किये गये हैं। सूर्य प्रकाश बिस्सा स्मृति राजस्थानी महिला लेखन सम्मान के लिए इस वर्ष प्रख्यात राजस्थानी कहानीकार, कवि, सम्पादक व अनुवादक किरण राजपुरोहित ‘नितिला’, जोधपुर की लघुकथा पांडुलिपि आंख्यां आळा आंधा का चयन किया गया है।
इसी प्रकार बाल साहित्य के सम्वर्द्धन, प्रचार-प्रसार को समर्पित कला-डूंगर कल्याणी स्मृति राजस्थानी बाल साहित्य सम्मान इस लोेकप्रिय बाल साहित्यकार विमला नागला, केकड़ी की बाल कथाओं की पांडुलिपि बातां री मुळक को अर्पित किया जाएगा। किरण राजपुरोहित नितिला और विमला नागला को इससे पूर्व भी देष-प्रदेष की अनेक संस्थाओं से पुरस्कृत-सम्मानित किया जा चुका है।
सम्मान समिति के संयोेजक रवि पुरोहित ने बताया कि ये सम्मान 21 फरवरी को श्रीडूंगरगढ़ में अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर आयोज्य भव्य समारोह में अर्पित किये जायेंगे। योजना के तहत प्रकाशित कृतियों पर समानधर्मा संस्थाओं के सहयोग से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर चर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिसमें महिलाओं और बच्चों को खास तौर पर जोड़ा जाएगा।