Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर के धरणीधर मैदान में दो दिन रही “खेलण दो गणगौर-2024″ महोत्‍सव...

बीकानेर के धरणीधर मैदान में दो दिन रही “खेलण दो गणगौर-2024″ महोत्‍सव की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने के उद्देश्य के साथ न्यूज़ पोर्टल आपणी हथाई और अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा की ओर से गणगौर पर्व के दौरान धरणीधर मैदान में दो दिवसीय गणगौर महोत्सव “खेलण दो गणगौर-2024″ आयोजन किया गया।

धरणीधर सरोवर में होने वाले इस आयोजन में देश का अग्रणी बैंक एसबीआई बैंक मुख्य सहयोगी हैं। महोत्‍सव के पहले दिन 8 अप्रैल को दातणिया कॉम्पिटिशन और गणगौर साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई। दातणिया प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राधिका व्यास, द्वितीय लीना रंगा, तृतीय पुरस्कार ईशु सोलंकी को मिला। गणगौर साज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रामा छंगाणी, द्वितीय बबिता मारू और तृतीय प्रिया मुस्कान रँगा रहे। इसी क्रम में गणगौर वॉक में प्रथम स्थान पर गायत्री छंगाणी, द्वितीय स्थान पर चंदू गुप्ता और तृतीय स्थान पर उर्मिला मारू रहे।

गणगौर ईशर वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रजनी-माधुरी, भवानी-चंचल और सुमन सेवग रहे। इनके अलावा सात सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। गणगौर महोत्सव के पहले दिन गणगौर एक्ट में ज्योति दैया ने गणगौर का जीवंत स्वरूप पेश किया। गणगौर महोत्सव में बीकानेर की सबसे बड़ी गणगौर रामचंद्र आचार्य लेकर आए। वहींं, बीकानेर की सबसे छोटी महज 1 इंच की गणगौर राजेश जोशी लेकर आए। आयोजन की शुरुआत नगाड़ा वादन और शंख वादन से हुआ। नगाड़ा वादक शिव शर्मा और शंख वादक विकास शर्मा ने कार्यक्रम का शानदार आगाज किया।

महोत्सव के दूसरे दिन 9 अप्रैल को गणगौर वॉक और गणगौर-ईशर वेशभूषा प्रतियोगिता, गणगौर-ईशर वेशभूषा प्रतियोगिता हुई। गणगौर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर ने गणगौर वॉक कर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिलाओं और बालिकाओं का हौसला बढ़ाया। महापौर ने बीकानेर संस्कृति से जुड़े गणगौर पर्व की शुभकामनाएं दी। एसबीआई बैंक के एजीएम नीरज कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और बीकानेर की संस्कृति से जुड़े इस भव्य आयोजन को देख अभिभूत नजर आए। भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाली प्रतिभागियों को बधाई दी।

समापन समारोह में आनंद जोशी, मनीष सोनी, कन्हैया लाल भाटी, शिव शंकर बिस्सा, पंकज अग्रवाल व अरविंद आचार्य भी मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले अनिकेत कच्छावा, ज्योति स्वामी, रुचिका बागड़ी, पिंकी जैन व योगेंद्र पुरोहित का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular