बीकानेर abhayindia.com स्वायत शासन संस्था राजस्थान की जयपुर में हुई आम सभा में केवल चन्द गुलिछा को सर्वसम्मति से संस्था का अध्यक्ष चुना गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष का बीकानेर के पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, उप महापौर मोहम्मद हारुन राठौड़ आदि ने स्वागत अभिनंदन किया।
इस सभा में चार प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गये। इसमें पूर्व महापौर, सभापति, अध्यक्ष, नगर विकास न्यास अध्यक्षों को सर्किट हाऊस मे एम.एल.ए, एम.पी. की तरह सुविधा मिलने व पेंशन, मेडिकल सुविधा, टोल सुविधा आदि पास कर मुख्यमंत्री को भेजने पर सहमति हुई।