Friday, January 10, 2025
Hometrendingकल्लाजी, ...इनकी अनदेखी मत करना, नहीं तो वही घोड़े हैं और वही...

कल्लाजी, …इनकी अनदेखी मत करना, नहीं तो वही घोड़े हैं और वही मैदान : किराड़ू, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट के लिए प्रबल दावेदार रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू़ ने आगाह करते हुए कहा है कि यदि मेरे लोगों की अनदेखी की गई तो फिर वही घोड़े और वही मैदान तैयार है।

किराड़ू ने यह बात कांग्रेस प्रत्याशी बी. डी. कल्ला की मौजूदगी में उनकी ओर मुखातिब होते हुए कही। किराड़ू ने कहा कि मैं पिछले नौ वर्षों से अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय रहा हूं। मेरे लिए यह बड़ा ही कठिन समय रहा। इस दौरान मैंने कांग्रेस में जो भी काम किया, मुझे पार्टी ने बड़ा सम्मान दिया। इसके लिए मैं पार्टी का ऋणी रहूंगा। किराड़ू ने कहा कि हालांकि मैं भी टिकट मांग रहा था, लेकिन टिकट कल्ला को दिया।

किराड़ू ने बी. डी. कल्ला की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि मैं निवेदन करना चाहता हूं मुझे राजनीति में आपसे कुछ नहीं लेना है, लेकिन जिन लोगों ने मेरे साथ नौ साल में संघर्ष किया है, उनका ध्यान रखना। चाहे संगठन के चुनाव हो या निगम के चुनाव। यदि इनकी अनदेखी करेंगे तो मुझे तकलीफ होगी और मैं यह सोचूंगा कि मैंने यह कदम क्यों उठाया।

कार्यक्रम में किराडू ने आगे कहा कि मेरे पास पैसे नहीं थे, मैं कमजोर था, लेकिन इन लोगों (कार्यकर्ताओं) ने मुझे यहां तक पहुंचाया। टिकट के मामले में हर तरह के सर्वे में मेरा नाम था। मैं एक बार फिर हाथ जोड़ कर निवदेन करता हूं कि इनकी अनदेखी मत कर देना नहीं तो वही घोड़े है और वही मैदान।

मामे के सामने इंदु ने बदले समीकरण, बेबाक बोल से बटोर रही सुर्खियां

शाह आ रहे हैं, गहलोत होंगे बीजेपी में शामिल? जानिये क्या है सच्चाई…

सीएम नहीं जानती, मैं ‘भारत माता’ के लिए दे सकता हूं जान : कल्ला

माली समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कल्ला की जोरदार हूटिंग, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular