








जैसलमेर abhayindia.com जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज कराकर प्रदेशभर में चर्चा में आए नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट की और उनका माल्यार्पण किया। कल्ला ने उन्हें जैसलमेर की प्रसिद्ध राजीव शॉल ओढ़ाई तथा माल्यार्पण किया।
सभापति कल्ला ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तथा मुख्यमंत्री निवास पर गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान कल्ला ने उन्हें जैसलमेर की प्रसिद्ध राजीव शॉल ओढ़ाई तथा माल्यार्पण किया। गहलोत ने चुनाव में विजय प्राप्त करने पर कल्ला को बधाई दी और कहा कि वे जैसलमेर के विकास तथा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पुरजोर ढंग से कार्य करें।
सभापति कल्ला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, जल-ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, वन मंत्री सुखराम विश्नोई आदि सहित प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डे और सहप्रभारी विवेक बंसल से भी भेंट की। सभी नेताओं ने उन्हें जैसलमेर नगरपरिषद का सभापति बनने पर बधाई दी और राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए आमजन के हित में कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद सहित जिला कांग्रेस प्रवक्ता अमीन खां, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास व्यास, अरविंद व्यास, अमित कुमार उनके साथ थे।
आपको बता दें कि हरिवल्लभ कल्ला सभापति चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव जीते थे, इससे पहले वे पार्षद भी निर्विरोध चुने गए थे। सभापति बनने के बाद कल्ला कांग्रेस में शामिल हो गए।
इस हॉलीवुड अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, पढ़े पूरी न्यूज़
बीकानेर पुलिस की बड़ी सफलता : 1.74 करोड़ की ठगी मामले में 6 शातिर दबोचे





