Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस की बड़ी सफलता : 1.74 करोड़ की ठगी मामले में...

बीकानेर पुलिस की बड़ी सफलता : 1.74 करोड़ की ठगी मामले में 6 शातिर दबोचे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से 1.74 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया गया है। बीकानेर पुलिस ने अहमदाबाद से इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार करके बीकानेर लाई है।

कोटगेट पुलिस थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि रामसर गांव के किसान मूलाराम ने भारतीय स्टेट बैंक की पॉलिसी में निवेश का झांसा देकर 1 करोड़ 74 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि मूलाराम के पास अलग-अलग नंबरों से कॉल आते थे, जो खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताते थे और कहते थे कि वे दिल्ली हेड ऑफिस से बात कर रहे हैं। उन लोगों ने बैंक में पूंजी निवेश के नाम पर आठ माह में अलग-अलग खातों में 1 करोड़ 74 लाख रुपए जमा करवाए।

थानाप्रभारी धरम पूनिया की अगुवाई में जांच अधिकारी कन्हैयालाल मामले की जांच में सामने आया कि अधिकांश बैंक खाते व मोबाइल नाम पते कॉल सेंटर प्रीत विहार, दिल्ली में चलाते थे। जांच में सभी नाम पते एवं बैंक खाताधारकों के नाम फर्जी पाए गए। पुलिस टीम ने खातों से मिले फोटो और मोबाइल नंबरों के आधार दिल्ली व अन्य स्थानों पर जाकर खोजबीन की।

इस दरम्‍यान आरोपियों के लोकेशन अहमदाबाद आने पर पुलिस ने वहां से सभी को हिरासत में लिया और उन्हें बीकानेर लाकर जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने ठगी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार गैंग में शामिल दिल्ली के रहने वाले रोहित कुमार शर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, विकास कुमार शर्मा, जितेश श्रीवास्तव, अनूप कुमार जाटव, दिनेश कुमार कनोजिया को गिरफ्तार किया गया है।

गिरोह के अधिकांश सदस्य बहुत पढ़े लिखे एवं आईटी के जानकार हैं, जो वास्तविक कंपनियों से पॉलिसी धारकों का डेटा चुराकर उनसे संपर्क करते हैं. ज्यादा बोनस और लाभ का प्रलोभन देकर ग्राहकों से अपने बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करवा लेते हैं। पुलिस अब इनके और साथियों की तलाश में जुट गई है।

इस हॉलीवुड अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, पढ़े पूरी न्यूज़

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular