Thursday, January 16, 2025
Hometrendingज्योतिबा फुले की प्रेरणा से समाज में शिक्षा की जगानी होगी चेतना...

ज्योतिबा फुले की प्रेरणा से समाज में शिक्षा की जगानी होगी चेतना : मेघवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) माली सैनिक क्षत्रिय सभा भवन में महात्मा ज्योतिबा फुले की 193वीं जयंती मनाई। गंगाशहर रोड के बीकानेर मालीसैनिक क्षत्रिय सभा भवन में सुबह आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, गुलाब गहलोत सहित, सभा भवन के अध्यक्ष तेजरतन भाटी सचिव मुरली गहलोत ने पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया। 

इस मौके पर मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए समय की मांग के अनुसार समाज में शिक्षा की जागृति लाना अति आवश्यक है। बिना शिक्षा के किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है, महात्मा फुले के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी होगी और उनके बताए मार्गदर्शन के अनुसार शिक्षा प्राप्त कर समाज में एक नया आयाम स्थापित करना है। यशपाल गहलोत ने कहा कि महात्मा फुले ने जीवनभर समाज की गलत परंपराओं को खत्म करने में अपना समय लगा दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज में कुछ बची कुरीतियों को उनके आदर्शों सिद्धांतों से दूर किया जा सकता है। गुलाब गहलोत ने कहा कि महात्मा फुले ने विपरीत परिस्थितियों में काम किया और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत अपने परिवार से की।

बीकानेर संसदीय सीट : नामांकन दाखिले को लेकर यह रही स्थिति, कलक्टर ने कहा….

बीकानेर : भू-माफियाओं ने ऐसे बेशकीमती सरकारी जमीन पर बसा दी कॉलोनियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular