Thursday, March 28, 2024
Hometrendingसुभाषपुरा में हिस्ट्रीशीटर और साथियों की दहशत, फायरिंग करके हुए फरार...

सुभाषपुरा में हिस्ट्रीशीटर और साथियों की दहशत, फायरिंग करके हुए फरार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) सदर थाना इलाके के सुभाषपुरा में माताजी मंदिर के पास बीती रात हुई आपराधिक वारदात में हिस्ट्रीशीटर और उसके साथ गाडिय़ों में सवार होकर आए साथियों ने एक युवक पर गोलियां चलाई और फरार हो गए। पुरानी रंजिश को लेकर 2 कैम्पर गाडिय़ों में सवार होकर आए बदमाशों की इस वारदात से सुभाषपुरा में सनसनी सी फैल गई। बदमाशों की फायरिंग से बचने के लिए युवक और उसके साथी दीवारों की ओट में छुप गए। खुलेआम हुई फायरिंग से इलाके के लोग भी सहम गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर कैम्पर में सवार होकर आये हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वे गिरफ्त में नहीं सके। 

पुलिस के अनुसार वारदात में शामिल हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टा और उसके साथी जावेद चूनगर, सबदर भाटी, दिनेश विश्रोई और पूर्ण सिंह समेत अन्य बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रैंज महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीणा ने भी इस वारदात में लिप्त बदमाशों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बदमाशों का पकड़े के लिये सदर थाने में पुलिस की दो विशेष टीमों का गठन किया गया है। 

यह हुआ है घटनाक्रम 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा में माताजी मंदिर के पास रहने वाला विक्की पुत्र पप्पू खां ने बताय कि रात को वह अपने घर में था, तभी कैम्पर में सवार होकर आये सलमान भुट्टो और उसके साथियों ने मेरे घर के बाहर खड़ी गाड़ी के टक्कर मारी, मैं बाहर आया तो उन्होंने मुझे कैम्पर से कुचलने का प्रयास किया। इस दरम्यान मौहल्ले के लोग बाहर गये तो कैम्पर सवार बदमाशों ने हमारे पर पिस्तौल से फायरिंग की। 

उसने बताया कि फायरिंग करने वालों में सलमान भुट्टा के अलावा, जावेद चूनगर, सबदर भाटी, दिनेश बिश्नोई, पूर्णसिंह और इनके बदमाश साथी शामिल थे। यह लोग पहले भी सुभाषपुरा में दहशत फैला चुके है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में पता चला है कि बदमाशों ने विक्की खां के साथ रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौका स्थल से कारतूस के खोळ भी बरामद किए बताए है।

बीकानेर संसदीय सीट : नामांकन दाखिले को लेकर यह रही स्थिति, कलक्टर ने कहा….

बीकानेर : भू-माफियाओं ने ऐसे बेशकीमती सरकारी जमीन पर बसा दी कॉलोनियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular