Friday, December 27, 2024
Homeबीकानेरसिर्फ जूनागढ़ के आगे से हटेंगे खोखे, बाकी रहेंगे यथावत!

सिर्फ जूनागढ़ के आगे से हटेंगे खोखे, बाकी रहेंगे यथावत!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नगर निगम प्रशासन ने जूनागढ़ किले के परकोटे के बाहरी तरफ चारदीवारी के आस-पास अवैध रूप से खोखे लगाने वालों को 8 फरवरी तक खोखे हटाने के आदेश दिए हैं।
निगम आयुक्त निकया गोहाएन ने बताया कि खोखे नहीं हटाने वालों के खिलाफ धारा 245 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 9 फरवरी को सरकारी व सार्वजनिक भूमि से अवैध अतिक्रमणों को निगम द्वारा हटा दिया जाएगा।
निगम के आयुक्त की ओर से दिए गए इन आदेशों पर कुछ पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस तरह के अवैध खोखे तो शहर के हर क्षेत्र में लगे हुए हैै, फिर उन्हें क्यों नहीं हटाया जाता? पार्षदों का कहना है कि प्रशासन का चाहिए कि वो सड़क सीमा में आने वाले सभी अतिक्रमण हटाए ताकि यातायात व्यवस्था में भी सुधार हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular