




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के ऐन पहले जयपुर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी मिली है। बोहरा के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा मैसेज आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। साथ ही सांसद की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इस मामले को लेकर सांसद के निजी सहायक अरुण कुमार शर्मा ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि ईमेल में लिखा है कि दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां तुम मिलोगे, वहीं पर जान से मार देंगे। धमकी भरा यह ईमेल 15 दिन पहले आया था। उसी दिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी लेकिन इस मामले की जानकारी किसी को नहीं दी गई।
बोहरा के निजी सहायक का कहना है कि 2 अप्रैल को वे रोजाना की तरह ऑफिशियल आईडी पर आए सभी मेल चेक कर रहे थे। तभी एक ईमेल अरविंद कुशवाहा के नाम से आई हुई थी जिसमें धमकी दी गई थी। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा है कि उनके ईमेल पर धमकी भरा मेल आया है। इसके बाद पीए की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।





